बलिया। उत्तर प्रदेश शासन के मानसा के अनुरूप आज ट्रेज़री कार्यालय परिसर में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार दुबे द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर श्री दुबे साथ सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने भी पौधारोपण किया। एक दर्जन से ऊपर पौधे लगाए गए।
इस मौके पर गुरुजनों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। और बताया कि जनपद में पहली बार ऐसे अधिकारी आए हैं जो सेवा समाप्ति के बाद भी हम लोग को बुलाए जलपान कराया फिर साथ मिलकर पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि बलिया जनपद अलग पहचान रखने वाला जिला है। सभी जनपदवासियों से अपील किया कि अपने घर के आस-पास हर व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए। जिसमें लोगों को काफी राहत मिलेगा। आजकल लोग पेड़ कटवा देते हैं। उनको अच्छा नहीं लगता है। लेकिन यह गलत है। पेड़ लगाना अति आवश्यक है आइये हम मिलजुल कर पौधारोपण करें।
इस मौके पर श्री दुबे ने सभी गुरुजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर कार्यालय जिला प्रोबेशन कर्मचारी विनोद सिंह, उपेंद्र राय, शशिकांत तिवारी, विजय शंकर वर्मा, जेपी यादव, प्रदीप चौबे, रामचंद्र बाबू सहित विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment