बलिया : पुलिस अधीक्षक का इंस्पेक्टर सुनील चंद्र तिवारी पर भरोसा, बने थानाध्यक्ष नरही


कई इंस्पेक्टरों/उप निरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र 

बलिया। जनपदीय कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मंगलवार की रात विभाग में व्यापक स्थानांतरण किया। पिछले कई दिनों से चर्चा का केंद्र रहे थाना नरही की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुनील चंद तिवारी को दी गई है। वह अभी तक प्रभारी न्यायालय व्यवस्था के पद पर तैनात थे। पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवराज वर्मा द्वारा लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को प्रभारी न्यायालय व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है।




पुलिस विभाग द्वारा किए गए स्थानांतरण में पुलिस अधीक्षक ने नरही प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील चंद्र तिवारी को बनाया है। सदर कोतवाली प्रभारी के तौर पर इंस्पेक्टर रामायण सिंह को तैनात किया है। बैरिया स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह का स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें पकड़ी यथावत रख दिया गया है। लाइन हाजिर इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को प्रभारी न्यायालय व्यवस्था बनाया गया है।



पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन सब इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया है। सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कोरंटाडीह बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर आदर्श श्रीवास्तव को थाना हल्दी से चौकी प्रभारी शिवपुर दीयर बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर माखन सिंह को चौकी सिविल लाइन से रिपोर्टिंग चौकी बैरिया का प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सिविल लाइन बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर विश्वदीप सिंह को थाना दुबहड़ से चौकी प्रभारी रामगढ़ तथा सब इंस्पेक्टर ज्ञानचंद शुक्ल को थाना सहतवार से सदर कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।





Comments