बलिया : जिस माह का उठान हो, उसी महीने हो जाए पोषाहार वितरण : जिलाधिकारी


*जिला पोषण समिति की बैठक में दिये निर्देश*

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की। उन्होंने पोषाहार वितरण व पोषण ट्रैकर पर होने वाले कार्यों की प्रगति के बारे में सभी सीडीपीओ से पूछताछ की। जिस परियोजना की प्रगति खराब मिली, उनको सुधार लाने के लिए 15 दिन का समय दिया। चेताया कि अगले महीने अगर प्रगति खराब मिली तो सम्बन्धित सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य हो, पोषण ट्रैकर पर उसकी फीडिंग भी कर लिया जाए। पोषाहार वितरण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेने के बाद कहा कि जिस माह के पोषाहार का उठान हो, उसी महीने में वितरण हो जाना चाहिए। आपके कारण अगर जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है तो कार्रवाई तय है। 


बैठक के बाद ही सोहांव, नवानगर व पंदह ब्लॉक का रजिस्टर चेक करके शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश सीडीओ को दिया। सोहांव की ज्यादा शिकायत मिलने पर सीडीपीओ को सुधार लाने की भी चेतावनी दी। प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना की समीक्षा में सुपरवाइजर की मैपिंग 10 अगस्त तक करा लेने को कहा। जिले में 75 लर्निंग लैब बनना प्रस्तावित है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह तक हर ब्लॉक में एक-एक लर्निंग लैब पूरा होकर जरूर संचालित हो जाए। 

पोषण ट्रैकर पर आधार वेरिफिकेशन, होम विजिट व 0-6 वर्ष के बच्चों के सापेक्ष मापन क्षमता की स्थिति अगले माह की बैठक से पहले शत प्रतिशत कर लेने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि अगर किसी सीडीपीओ या मुख्य सेविका को पोषण ट्रैकर पर लॉगिन करने या अन्य कोई जानकारी नहीं आती है, जल्द से जल्द सीख लें। तभी सही ढ़ंग से मॉनिटरिंग कर सकेंगे। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, डीपीओ केएम पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Comments