बलिया : उप्र राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग गठित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया


बलिया। भारत सरकार केन्द्र की भांति उत्तर प्रदेश में भी पृथक स्वतंत्र उ.प्र. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने तथा राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य के पद पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के ही व्यक्ति को नियुक्त किया जाय ताकि उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति समुदाय के साथ न्याय हो सके, इनके उत्पीडन पर रोक लगे और उत्तर प्रदेश के अनु0 जनजाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके। इस मांग को लेकर 30 जुलाई 2024 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड के नेतृत्व में आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोंगो ने बलिया कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकरी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया। नगर मजिस्ट्रेट ने आकर पत्रक स्वीकार किया। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने कहा कि अभी-अभी मण्डलीय अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा है कि भारत सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी किये जाए। गोंड जाति से सम्बन्धित जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र को विशेष रूप से देखा जाए। इसके बावजूद भी तहसीलदार व लेखपालगण द्वारा शासनादेश व मुख्यमंत्री के आदेश/निर्देश को दरकिनार करते हुए बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार जाति को जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी नहीं किया जा रहा है। आगे कहा कि उ0प्र0 में स्वतंत्र रूप से पृथक राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन कराने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 01 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2024 अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस तक नौदिवसीय कार्यालयवधि का धरना कलेक्ट्रेट माॅडल तहसील पर देकर जिले व प्रदेश के जनजातियों के संवैधिकारों की रक्षा हेतु आवाज बुलन्द की जायेगी। 

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से आल गोंडवाना स्टूटेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शाह, गोंगपा के तहसील इकाई अध्यक्ष संजय गोंड, ओमप्रकाश गोंड, चन्द्रशेखर खरवार, सुरेश शाह, सुचित गोंड, राजेश गोंड, हरिशंकर गोंड, शिवशंकर खरवार, सुदेश शाह मंडावी, मोहन गोंड, सोनू गोंड, महेन्द्र गोंड, रामकुमार गोंड, अरविन्द गोंडवाना रहे।



Comments