फ्रंट अंगेस्ट एनपीएस इन रेलवे के पदाधिकारियों ने की सांसद राजीव राय से एक शिष्टाचार मुलाकात


एनपीएस व पुरानी पेंशन को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की मांग               

मऊ। ''FANPSR की पुकार नहीं चाहिए NPS में कोई सुधार पुरानी पेंशन के लिए लड़े है हूबहूब पुरानी पेंशन पर ही अड़े है'' की माँग के साथ लोकसभा सांसद राजीव राय से फ्रंट अंगेस्ट एनपीएस इन रेलवे (FANPSR/NMOPS) पूर्वोत्तर रेलवे के साथियों द्वारा शिष्टाचार मुलाक़ात करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी गई। FANPSR पूर्वोत्तर रेलवे के ज़ोनल संयोजक राकेश पाल ने देश भर में NPS व निजीकरण के खिलाफ चल रहे संघर्षों से अवगत कराते हुए रेलवे सहित देश भर के कर्मचारियों की प्रमुख मांग NPS व तेजी से हो रही निजीकरण को वापस लेने और पुनः पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने और पुरानी पेंशन की मांग को उचित पटल पर उठाने के लिए अनुरोध किया।


इस दौरान वाराणसी मण्डल के सह संयोजक सुमन लाल ने भी सांसद को ज्ञापन दिए। धनंजय राय ने सांसद को गोलदस्ता भेंट करते हुए बधाई व शुभकामनायें दिए।

उक्त मुलाकात में निरंजन सिंह, कमलेश भारतीय, सतिराम यादव, आलम साहब, संजय कुमार, दिलिप पंडित, और जयशंकर सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज यादव, लालू यादव, जीतेन्द्र यादव, ओमप्रकाश यादव, राधेश्याम, गुल्लू राम, सोनू कुमार, वंशराज यादव, सतीश भारतीय, सतेंद्र यादव, शिव कुमार पासवान, अवधेश राम, रामाशीष, अतुल यादव, सुशील कुमार, सुगमन राम, अभिषेक मदेशिया, अभिषेक यादव, राघवेंद्र यादव, बी के. वर्मा, राजीव यादव, सैफुरहमान, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार सोनकर, रामाशीष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य साथियों ने भागीदारी करते हुए अपनी मांग को रखा।



Comments