मुख्यमंत्री का आईपीएस विक्रांत वीर पर भरोसा, बने बलिया के नये कप्तान


बलिया। पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी देव रंजन वर्मा को हटा दिया है। उन्हें मुख्यालय से सम्बद्घ करते हुए प्रतीक्षालय में रखा गया है। साथ ही एडिशनल एसपी का भी तबादला कर दिया गया है। यही नहीं, सीओ को भी सस्पेंड किया गया है। इस मामले की जांच अब विजिलेंस करेगी। शासन ने तेज तर्रार IPS अफसर विक्रांत वीर को बलिया का पुलिस कप्तान बनाया है। 

बता दे कि आईपीएस विक्रांत वीर को यूपी सरकार ने बलिया का पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया है। उन्नाव और हाथरस में पुलिस अधीक्षक, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा अयोध्या में सहायक पुलिस अधीक्षक तथा कानपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक (परीवीक्षाधीन) के पद पर तैनात रहे आईपीएस विक्रांत वीर वर्ष 2017 में बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के रूप में तैनात रह चुके है।  ये बिहार के नालंदा के रहने वाले है।

गौरतलब हो कि बुधवार की रात एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने की रेड के बाद बलिया पुलिस में खलबली मची है। अधिकारियों की रेड में 18 लोग गिरफ्तार किए गए, जिसमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष समेत करीब 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। फिर पुलिस चौकी कोरंटाडीह सस्पेंड कर दी गई। मौके से भाग निकले 3 अन्य पुलिसकर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लिया है। सीएम के निर्देश पर एसपी बलिया देव रंजन वर्मा को गुरुवार की देर शाम को हटा दिया गया है। एडिशनल एसपी को भी हटाया गया है। वहीं सीओ को निलंबित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निलंबित सीओ, एसएचओ नरही और चौकी प्रभारी काेरंटाडीह की सम्पत्ति के जांच के भी निर्देश दिए हैं।



Comments