परिवहन मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई गई जयंती
बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जनसंपर्क कार्यालय नारायणी सिनेमा पर शनिवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सद्भाव पूर्ण ढंग से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। डा. मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। कहा कि महानता के सभी गुण डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विरासत में मिले थे। वह 1939 से राजनीति में आए और आजीवन इसी को अपना कर्मक्षेत्र बनाया। उन्होंने नेहरू जी और गांधी जी की तुष्टिकरण की नीति का सदैव खुलकर विरोध किया। उनके सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा था। जब 1950 में भारत की दशा दयनीय थी, तब इस स्थिति से डा.मुखर्जी के मन को गहरा आघात लगा जिसके कारण वो मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिए। उनको एक ही देश में 2 झंडा और 2 निशान मंजूर नहीं था। कहा आज उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
कार्यक्रम में योगेश सिंह, सुरजीत सिंह परिहार, सुधीर पांडेय, भाजपा के नगर अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी, धर्मेंद्र तिवारी, पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष दीनबंधु मौर्या, हर्ष सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, अरुण सिंह, प्रणव सिंह, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment