हार्ट अटैक से पहले पैरों में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, रहें सावधान

 


हार्ट अटैक आने से पहले पैरों के आसपास कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। आइए, जानते हैं इन लक्षणों के बारे में विस्तार से -

आजकल के गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक समय था जब बड़े-बुजुर्गों को हार्ट अटैक आने के मामले ज्यादा सामने आते थे। लेकिन आजकल कम उम्र के लोग भी इसके कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। हार्ट अटैक आने से पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है। लेकिन जानकारी की कमी के कारण अक्सर लोग इन्हें समझ नहीं पाते हैं। हार्ट अटैक के लक्षण केवल सीने में दर्द तक सीमित नहीं होते, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों में भी नजर आ सकते हैं। इनमें से कुछ लक्षण पैरों में भी दिखाई दे सकते हैं। अगर सही समय पर इन लक्षणों की पहचान कर ली जाए, तो हार्ट अटैक के खतरे को टाला जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको पैरों में नजर वाले आने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हार्ट अटेक का संकेत हो सकते हैं। आइए, जानते हैं इन लक्षणों के बारे –

पैरों के आसपास सूजन : अगर आपको बिना किसी वजह अचानक पैरों के आसपास हर समय सूजन रहती है, तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। दरअसल, हार्ट में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर यह शरीर में ठीक तरह से ब्लड पंप नहीं कर पाता है। इसके कारण कई बार ब्लड शरीर के निचले हिस्से में जमा होने लगता है। इसकी वजह से पैरों और उसके आसपास के हिस्से में सूजन आ जाती है।

पैरों में दर्द या भारीपन महसूस होना : पैरों में लगातार दर्द या भारीपन महसूस होना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। यह दर्द स्थिर हो सकता है या चलने-फिरने पर बढ़ सकता है। दरअसल, हार्ट में किसी भी तरह की परेशानी होने पर इसकी ब्लड पंप करने की क्षमता कमजोर हो जाती है। इसके कारण शरीर के निचले हिस्से में ब्लड जमा होने लगता है। इसकी वजह से पैरों में दर्द और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको बार-बार इस तरह की परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पैरों में झनझनाहट : पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन महसूस होना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। अगर आपके पैर लंबे समय के लिए सुन्न पड़ जाते हैं या पैरों में हमेशा दर्द और कमजोरी महसूस होती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। ऐसे लक्षण नजर आने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर अपना चेकअप करवाना चाहिए।

पैरों की त्वचा नीली पड़ना : पैरों का रंग अचानक से नीला पड़ जाना भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। दरअसल, जब हार्ट ठीक से काम नहीं कर पाता है, तो शरीर के निचले हिस्सों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं पहुंच पाता है। इसके कारण पैरों की त्वचा नीली पड़ने लगती है और पैर ठंडे महसूस होते हैं। अगर आपको भी इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।



Comments