उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार (10 जुलाई) की सुबह एक दर्दनाक सड़क हुआ है. इसमें एक डबल डेकर बस की टक्कर दूध कंटेनर से हो गई, इसकी वजह से 18 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कई लोगों के घायल हो गए.
यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार (10 जुलाई) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक डबल डेकर बस की टक्कर दूध कंटेनर से हो गई, जिसके वजह से 18 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोग इस हादसे में घायल हो गए.
अभी तक जो भी जानकारी सामने आईं हैं उनके मुताबिक ये सड़क हादसा सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास हुआ. घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया गया है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर घटनास्थल पहुंची. जिसमें की पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ मौजूद हैं. जिस बस का हादसा हुआ उस बस का नंबर UP95 T 4720 है और दूध के कंटेनर का नंबर UP70 CT 3999 है. मरने वाले 18 लोगों में से 14 लोगों की पहचान हो गई है.
हादसे में मरने वालो की सूचना
मरने वालों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं. वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है.
addComments
Post a Comment