पूर्वोत्तर रेलवे :
गोरखपुर 18 जुलाई, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर गोण्डा स्टेशन से लगभग 19 किमी. दूर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य किमी सं.-638/19 डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। दुर्घटना में फसे सभी यात्रियों को घटनास्थल से बस द्वारा मनकापुर जं0 स्टेशन पर पहुंचाया गया, जहाँ से विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जायेगा। रेलयात्रियों के खानपान का समुचित प्रबन्ध किया गया है। इस रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को रू. दस लाख, गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को रू. दो लाख पचास हजार तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को रू. पचास हजार की अनुग्रह राशि (एक्स ग्रेसिया) प्रदान की जायेगी। दुर्घटना के कारणों की जांच हेतु उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। साइट पर रेल संचलन बहाल करने हेतु रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर ने दी।
addComments
Post a Comment