बलिया : 'डॉक्टर्स डे' पर चिकित्सकों का सम्मान व कार्यशाला एक जुलाई को


बलिया। आइएमए बलिया व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक जुलाई चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर से सटे हनुमानगंज स्थित महादेव पैलेस में चिकित्सा जगत से जुड़े चिकित्सकों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें एक सतत प्रशिक्षण कार्यक्रम (कार्यशाला) का आयोजन भी किया गया है। जिसमें वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल्स से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। बताया कि चिकित्सा जगत में समय-समय पर नई-नई पद्धतियों से हम लोगों के उपचार के लिए प्रयासरत रहते हैं। मानव सेवा ही हमारा मूल कर्तव्य है।

इसी को आधार मानते हुए हम लोग हर साल की भांति डॉक्टर्स डे पर 1 जुलाई को नगर से सटे हनुमानगंज स्थिति एक निजी होटल में सम्मान समारोह तथा एक बृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ विजयपति द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि जिला व महिला चिकित्सालय के सीएमएस गण होंगे। इस दौरान आयोजित सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यशाला में वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 श्वेतांक मिश्रा तथा डॉ0 रवि शंकर प्रधान न्यूरो सर्जन भी विचार प्रस्तुत कर जिले के चिकित्सकों को चिकित्सा के नवीन मूल मन्त्र से रूबरू कराएंगे। इस अवसर पर आइएमए के सचिव डॉ0 ए. के. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ व चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सको को भी सम्मानित किया जायेगा।



Comments