बलिया की कासमी फातिमा ने नीट में पायी सफलता, डाक्टर बनकर करेंगी समाजसेवा


बलिया। प्रेम चक उर्फ उमरगंज निवासी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी (PWD) श्री जियारत हुसैन की पुत्री कासमी फातमा ने नीट 2024 की परीक्षा में 655/720 अंक अर्जित करके सफलता प्राप्त करते हुए अपने गांव सहित जनपद का भी गौरव बढ़ाया है। वर्ष 2023 मे भी उन्होंने नीट परीक्षा दी थी जिसमे 603/720 अंक हासिल करने के बाद वे केजीएमयू जैसी टॉप सरकारी कॉलेज में डेंटल कोर्स के लिए योग्य थी परंतु पिताजी से एक साल की और मोहलत मांग के उन्होंने कठिन परिश्रम किया और आज स्वयं को एमबीबीएस कोर्स के योग्य बनाया। वे अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता और अपने तीनों बड़े भाई का विशेष योगदान ओर आशीर्वाद मानती है। वे अपने परिवार की पहली डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।



Comments