बलिया : समर कैंप के समापन पर बच्चों ने जीता सबका मन


बलिया। बालेश्वर जी मंदिर के सामने स्थित वेक्टर क्लासेस में चले 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। मुख्य अतिथि डॉ. नवचंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप में विविध गतिविधियों में आपकी भागीदारी सराहनीय है। आज के परिवेश में पढ़ाई संग  विविध क्रियाकलाप अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एवं अन्य अतिथिगणों ने कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट व अन्य गिफ्ट देकर सम्मानित किया।


ड्राइंग में नव्या गुप्ता प्रथम, सौम्या श्री द्वितीय व स्वरा अग्रहरि तृतीय रही। जबकि हैंड बाल पीकिंग में हर्ष अग्रवाल प्रथम, वैभवी द्वितीय व सैफान तृतीय रहे। बच्चों ने नृत्य, कराटे, साइंस एक्सपेरिमेंट, पेंसिल आर्ट आदि में भी बेहतर प्रदर्शन कर सबका मनजीत लिया।

मौके पर अतिथिगण मदन मोहन उपाध्याय व विनय सिंह भी मौजूद थे। संस्था के निर्देशक प्रतीक गुप्ता और अंजली गुप्ता ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर सभी अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया। आकाश सर ने सभी का आभार व्यक्त किया।



Comments