बलिया : डीएम व एसपी ने विशुनीपुर मस्जिद पहुँचकर मुस्लिम बंधुओं को दी शुभकामनाएँ

बलिया। उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत विशुनीपुर मस्जिद पहुँचकर नमाज के बाद सभी मुस्लिम बंधुओं को बकरीद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। यह त्यौहार पूरे जनपद में सकुशल संपन्न हो गया।


इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीआरओ त्रिभुवन, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी गौरव वर्मा मौजूद रहें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुभाष कुमार द्वारा तीन दिन पहले से सभी मस्जिदों के पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र में शहर कोतवाल संजय सिंह अपने पूरे दलबल के साथ भ्रमण करते रहे। इनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक गिरिजा सिंह चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज, यातायात प्रभारी समर खान ट्रैफिक व्यवस्था संभाले थे। 


इस मौके पर अधिवक्ता बिलाल खान, असगर अली, सभासद दिलशाद अहमद, सभासद प्रतिनिधि लकी खान, पूर्व सभासद शकील खान, फरहान खान व खुफिया विभाग के प्रभारी राजेश कुमार दुबे, विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।



Comments