बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा के अनुपालन में पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय वाराणसी के द्धारा विद्युत वितरण मण्डल बलिया के अंतर्गत शहर के तीन फीडर सिविल लाइन, टाउन 4 एवम् हॉस्पिटल रोड सबसे ज्यादा रेवेन्यू लॉस में चयनित हुए है, जिस कारण से अधीक्षण अभियंता सौरभ अग्रवाल एवं अधिशाषी अभियन्ता नरेंद्र प्रकाश के निर्देश पर उक्त फीडर का विभागीय राजस्व बढ़ाने, चोरी रोकने, बकाया बिल वसूलने जैसे कार्यों हेतु सभी कर्मियों को अलर्ट कर दिया है एवम कही पर भी चोरी पकड़े जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विभागीय कर्मियों की टीम के द्वारा ओवर लोड ट्रांसफार्मर बहेरी, जेपी नगर, परमंदापूर क्षेत्र में बिजली बिभाग द्वारा 11 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा जिस पर लगभग 16.3 लाख का जुर्माना लगाया एवम् मौके पर ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, स्वीकृत भार से अधिक उपभोग करने वाले 07 लोग एवम घरेलू संयोजन पर कमर्शियल उपभोग करते 4 लोग पकड़े गए जिनका विद्या परिवर्तन कर राजस्व निर्धारण हेतू रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की गई। उक्त कार्यवाही नगर एसडीओ ऋषिकेश सिंह के नेतृत्व में की गई जिसमें अवर अभियंता प्रवीण यादव, अवर अभियंता सुनील पाल, तकनीशियन आशीष कुमार एवम लाइनमैन राजेश सिंह, सर्वेश, संजय, शुभम पांडे, अवधेश कुमार शामिल रहे।
नगर एसडीओ ऋषिकेश सिंह ने बताया कि शहर के तीनों चयनित फीडरों पर लगातार कांबिंग करने की कार्यवाही की जाएगी जिससे बिजली चोरी को रोका जा सके, उपभोक्ताओ को बताया कि बिजली चोरी एक संगीन दंडनीय अपराध है जिसको न करें एवं अगर कोइ चोरी करता है तो बिजली मित्र पोर्टल पर शिकायत दर्ज़ कराएं या सीधे हमसे सम्पर्क कर सूचित करें नाम गोपनीय रख कार्यवाही की जाएगी, जिससे ईमानदारी से बिल भुगतान करने वाले सम्मानित उपभोकताओं को निर्बाध 24 घण्टे बिजली देने का कार्य किया जा सके।
addComments
Post a Comment