आलाकत्ल मृतक का टी-शर्ट व चप्पल बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह मयहमराह पुलिस फोर्स द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/24 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश मे मामूर होकर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि मुकदमा उपर्युपक्त से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त हिमांशु जो साईकिल से बहोरवा खुर्द होते हुए रेलवे क्रासिंग के बगल पक्की सड़क से होते हुए तुर्तीपार के रास्ते से भागलपुर होते हुए सिवान (बिहार) भागने के फिराक मे है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मय हमराह कर्मचारीगण व मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुँचकर संबंधित अभियुक्त अभियुक्त हिमांशु यादव पुत्र जादू यादव निवासी भदौरा तरछापार थाना उभाँव बलिया को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 23/06/24 को समय 23.50 पर नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया व उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल मृतक का टी-शर्ट व चप्पल, आधार कार्ड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0- 192/2024 धारा 302 भादवि थाना उभांव बलिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. हिमांशु यादव उर्फ दही पुत्र जदुनाथ यादव उर्फ जादू निवासी तरछापार थाना उभांव बलिया उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी-*
1. 01 अदद आला कत्ल मृतक का टी शर्ट व एक जोड़ी चप्पल बरामद किया गया (मृतक के टी शर्ट से फन्दा बनाकर मृतक का गला कसकर व शेष बचे कपड़े से मुंह दबाकर अभियुक्त द्वारा पवन राजभर पुत्र नागेन्द्र राजभर उम्र 11 वर्ष नि0 भदौरा तरछापार थाना उभांव बलिया की हत्या की गयी।)
2. 01 अदद आधार कार्ड (मृतक का)
3. 01 अदद मोबाइल
4. 01 अदद साइकिल
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. प्र0नि0 श्री विपिन सिंह थाना उभांव बलिया मय फोर्स
2. उ0नि0 पंकज कुमार सिंह थाना उभांव बलिया।
3. उ0नि0 श्री राकेश यादव थाना उभांव बलिया।
4. का0 इन्द्रेश वर्मां थाना उभांव बलिया।
5. का0 धनन्जय माझी थाना उभांव बलिया।
6. का0 प्रमोद चौरसिया थाना उभांव बलिया।
7. चालक का0 वेद प्रकाश यादव थाना उभांव बलिया।
addComments
Post a Comment