बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रगति का एक और चरण शनिवार को संपन्न हुआ। विवि में शोध की पहली परीक्षा संपन्न हुई और पी-एच. डी. की पहली डिग्री प्रदान की गयी। विवि में शोध प्रवेश हेतु पहली परीक्षा 2019-20 में हुई थी। उस सत्र के शोधार्थियों में आज पहला साक्षात्कार जयशंकर का संपन्न हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने इस अवसर को अविस्मरणीय बताया। कहा कि शिक्षण और अनुसंधान विश्वविद्यालय के प्रमुख कार्य हैं। अनुसंधान के क्षेत्र में जेएनसीयू ने आज एक और कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में जेएनसीयू का नाम अनुसंधान के क्षेत्र में भी चमकेगा। परीक्षा नियंत्रक एस. एल. पाल ने भी इस उपलब्धि को पूरे विवि के लिए गौरवपूर्ण बताया।
जयशंकर सिंह ने शिक्षाशास्त्र विषय में 'ए स्टडी ऑफ हैपीनेस एमंग मिडिल एज स्टूडेंट विथ रिफरेंस टू स्कूल रिलेटेड वेरिएबल्स' विषय पर अपना शोधकार्य प्रो. रमाकांत सिंह के निर्देशन में पूरा किया। प्रो. उदय सिंह, शिक्षा संकाय, दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जयशंकर सिंह का साक्षात्कार लिया और उन्हें शोध उपाधि के लिए योग्य पाया। अगले दीक्षांत के अवसर पर जेएनसीयू द्वारा जयशंकर सिंह को डाक्टरेट की डिग्री प्रदान की जायेगी।
addComments
Post a Comment