बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में बलिया पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.06.2024 को पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस श्री विश्वनाथ यादव मय टीम, स्वाट प्रभारी श्री अजय यादव मय टीम व प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह सयुक्त टीम द्वारा सदिग्ध अपराधियों की पकड़ हेतु तुर्तीपार मेन रोड के पास चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुर्तीपार मेन रोड के पास से दिनांक 06.06.2024 को 23.40 बजे 02 नफर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की नियमानुसार तलाशी करने पर उनके कब्जे से 01 अदद प्रतिबन्धित कार्बाइन 9 MM मय 04 जिन्दा कारतूस व 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 अदद अवैध जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना उभांव में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया।
addComments
Post a Comment