बलिया : बैंक ऑफ इंडिया की 666 दिन की आकर्षक रिटर्न वाली सावधि जमा का शुभारंभ


*संवाददाता - दुर्गा देवी*

बलिया। बैंक ऑफ इंडिया बलिया के मुख्य शाखा प्रबंधक श्री रंजीत दत्ता ने दैनिक परिवर्तन चक्र के संवाददाता दुर्गा देवी से भेंटवार्ता में बताया कि भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में एक, बैंक ऑफ इंडिया ने "666 दिन चैम्पियन फिक्स्ड डिपॉजिट" लॉन्च-किया है, जो 2.00 करोड़ रुपये से कम की जमा राशियों पर 666 दिनों के लिए अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.95% प्रति वर्ष तक की अत्यंत आकर्षक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इस "666 दिन सावधि जमा" -पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% प्रति वर्ष मिलेगा एवं अन्य को 7.30% प्रति वर्ष तक का उच्चतम ब्याज मिलेगा। सभी नागरिक बैंक ऑफ इंडिया की "666 दिन–चैम्पियन फिक्स्ड डिपॉजिट" खाता खोलकर-इस आकर्षक निवेश के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 2.00 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए इच्छुक खुदरा ग्राहकों के लिए यह सावधि जमा, आकर्षक ब्याज के साथ बैंक की सर्वश्रेष्ठ वित्तीय उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है। संशोधित ब्याज दरें रुपये में घरेलू, एनआरओ और एनआरई सावधि जमा के लिए लागू हैं जो 01.06.2024 से प्रभावी हैं। सावधि जमा पर ऋण और समय पूर्व निकासी की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक 666 दिनों की सावधि जमा खोलने के लिए किसी भी बैंक ऑफ इंडिया शाखा में संपर्क कर के या बी ओ ई ओमनी निओ ऐप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हुये "666 दिन–चैम्पियन फिक्स्ड डिपॉजिट" खाता खोल सकते हैं। 


Comments