लखनऊ 11 जून 2024। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल ने आज ऐशबाग (एक्स0)-मानकनगर (एक्स0) खण्ड पर मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री ओ.पी. सिंह एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री विक्रम कुमार तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/ निर्माण श्री सत्येन्द्र यादव सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में 25 केवी ए.सी, सिंगल फेस, 50 Hz ओएचई स्वतंत्र बाई पास लाइन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में ऐशबाग जं0 स्टेशन पर पहुॅचने पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल नेे स्टेशन अधीक्षक कक्ष, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी आदि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित रेल कर्मियों को संरक्षा हेतु रेलवे लाइन के विद्युतीकृत होने के पश्चात् रेल फै्रक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।
इसके उपरांत पुश ट्रॉली से ऐशबाग (एक्स0)-मानकनगर (एक्स0) खण्ड के मध्य कर्व पर मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया तथा क्रॉसओवर लाइन को जांचा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/को0, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल ने दी।
addComments
Post a Comment