बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह का0 अभय सिंह के मय सरकारी वाहन UP 60 G0268 चालक का0 संदीप कुमार के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित क्षेत्र सुखपुरा चौराहे पर मौजूद थे कि उसी समय सर्विलांस प्रभारी नि0 श्री विश्वनाथ यादव मय हमराह हे0का0 रोहित यादव, का0 अर्जुन यादव, का0 विनोद रघुवंशी, का0 विकास सिंह व SOG प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव, हे0का0 जसवीर सिंह,हे0का0 राकेश कुमार यादव, हे0का0 लवकेश पाठक, का0 श्याम कुमार, का0 शशिभूषण, का0 मंजीत मय सरकारी वाहन यूपी 60 जी 0420 सूमा व यूपी 60 जी 0335 अपाचे मोटर साईकिल से आ गये और हम पुलिस वाले अपराध व अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दिनाँक 11.05.2024 को हनुमानगंज चौकी के पास जो घटना घटित हुई थी उससे सम्बन्धित अभियुक्त बलवन्त यादव पुत्र मनराज यादव निवासी धड़सरा थाना पकडी जनपद बलिया जो सिकन्दरपुर की तरफ से होण्डा साइन मोटर साईकिल से आ रहा है, उ0नि0 संजय सिंह व का0 हृदय प्रसाद जो थाने पर मौजूद थे को अवगत कराते हुए उक्त सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले सुखपुरा चौराहे से प्रस्थान कर पचखोरा चौराहे पर आये पचखोरा चौराहे से आगे नहर पुलिया पर बैरियर लगाकर सिकन्दरपुर की ओर से आने वाले मोटर साईकिल को चेक किया जा रहा था कि थोडी देर पश्चात एक व्यक्ति सिकन्दरपुर की तरफ से मोटर साईकिल से आता दिखाई दिया कि उस व्यक्ति को रोका गया तथा पुलिस वालों को देखकर वह भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से दिनाँक 23.05.2024 को समय करीब 21.25 बजे पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त होने के कारण माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया।
addComments
Post a Comment