बलिया के विकास के लिए मेरा संकल्प अडिग है : नीरज शेखर

भाजपा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर ने दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क, जनता-जनार्दन से मांगा आशीर्वाद 
बलिया। आज दिनांक 22/05/2024 दिन बुधवार को भाजपा बलिया के लोकसभा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर ने फेफना विधानसभा क्षेत्र के इंद्रपुर, भीखमपुर, मिट्ठा, गुरवा, वरवां, बहादुरपुर कारी, अमडरिया, पचखोरा, शेरवा कलां, चाफी, धनौती सलेम में जनसंवाद का कार्यक्रम किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य क्षेत्र के मतदाताओं से सीधे संवाद करना एवं पुनः नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री बनाने हेतु अपिल करना था। 



जनसंवाद के दौरान, श्री नीरज शेखर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार  और सांस्कृतिक क्षेत्र में सुधार शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों को भी विस्तार से बताया। श्री शेखर ने अपने संबोधन में कहा, "बलिया के विकास के लिए मेरा संकल्प अडिग है। मैं आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता हूँ। आपकी समस्याओं का समाधान और आपकी आकांक्षाओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है।"  


उक्त जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार बलिया के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, "बलिया के नागरिकों का समर्थन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सब मिलकर इस क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।" 


उक्त कार्यक्रम में आर्केश दूबे, मुन्ना राय, संजय दुबे, कामता सिंह, कांकुडी सिंह, सुधीर मौर्य, बृजमोहन मौर्य सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






Comments