वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्री आरक्षण केन्द्र, अनारक्षित टिकट काउंटर एवं यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण


वाराणसी 13 मई, 2024; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान ने आज 13 मई, 2024 सोमवार को वाराणसी मंडल के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्री आरक्षण केन्द्र, अनारक्षित टिकट काउंटर एवं यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक श्री राजाराम, मंडल वाणिज्य निरीक्षक श्री विशाल, श्री बेलाल अहमद,श्री कमल एवं देवरिया स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग के सभी  कर्मचारी उपस्थित थे।


सर्व प्रथम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के  यात्री आरक्षण केन्द्र पहुंचे और तत्काल में बन रहे स्लीपर श्रेणी के टिकटों का मिलान किया। इस दौरान उन्होंने तत्काल टिकट बनवाने वाले यात्रियों से पूछ-ताछ की और सभी कुछ नियम संगत पाया।


तदुपरांत श्री रहमान ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों की साफ-सफाई, विभिन्नश्रेणियों के यात्री प्रतीक्षालयों, विश्रामालय, डोरमैट्री, खान-पान स्टॉलों, पूछताछ काउन्टर, यू टी एस काउन्टर, ए टी वी एम कियॉस्क, पार्किंग  शतथा सर्कुलेटिंग एरिया में अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों यथा-सड़क निर्माण, BOT शौचालय, हिटैची के ATM केंद्र, पैसेंजेर हाल, फ़ास्ट फ़ूड यूनिट एवं   उपलब्ध अन्य सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने निरीक्षण में पार्सल कार्यालय में बुकिंग रजिस्टर एवं भार उत्तोलक तराजू,पी आर एस एवं यू टी एस टिकट काउन्टरों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था एवं अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और उन्हें और बेहतर बनाने  के सम्बंध में कई निर्देश दिये।  

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।





Comments