सनातन पांडेय संग नारद राय ने किया आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क एवं जनसंवाद


बलिया। लोकसभा क्षेत्र के विभीन्न गाँवों में सपा प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने टकरसन, बभनौली, रूस्तमपुर समेत कुल बीस जगहों पर नूक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से मत देने की अपील की। संबोधन में प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने कहा कि इस बार आइएनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी जिसमें बलिया की सीट से सनातन पान्डेय जीतकर संसद में जाने का कार्य करेगें।



कहा कि विकास का पहिया समुचे लोक सभा में दौड़ेगा। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि समाजवादी प्रत्याशी सनातन ही इस बार सांसद बनेगें। मतदाता व आम जनता चुनाव लड़ रही है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, प्रमुख आदित्य गर्ग, अनिल राय, लक्ष्मण गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, राजन कन्नौजिया समेत सपा जन मौजूद रहे। संचालन आशुतोष ओझा ने किया।






Comments