मुहम्मदाबाद में जनसंवाद, दर्जनों जनसभाओं में हजारों से मिले नीरज शेखर


-पूरे दिन विधानसभा मुहम्मदाबाद में करते रहे जनसंवाद

-भाजपा के राष्ट्रवादी नीतियों से कराया रूबरू

बलिया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के विभिन्न स्थानों का दौरा किया एवं लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनसंवाद कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर दैदीप्यमान करने के संकल्प से सभी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को परिचित कराया।


मुहम्मदाबाद के दर्जनों जनसभाओं में भाजपा के जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को लगातार तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत नरेंद्र मोदी जी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।


उन्होंने कहा कि-बलिया की जनता जिस उत्साह और उमंग के साथ मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में लगी है,उसी स्वप्न के साथ विकसित बलिया का भी सम्बन्ध बहुत ही मजबूती के साथ जुड़ा हुआ है।


नीरज शेखर ने मुहम्मदाबाद के वीरपुर, तराव, जसदेवपुर, शेरपुर खुर्द, शेरपुर कलां, सेमरा, परवनपुरा, धनेठा, सुखडेहरा, लोचाईन, अवथही, अमरूपुर श्रीपुर मुंडेरा गोंडी सोनाडी, चांदपुर का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया।







Comments