पत्रकार असगर खां का पुत्र गायब, परिजन परेशान, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट, खोजबीन शुरू



बलिया। बलिया नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के विशुनीपुर (जामा मस्जिद) के पीछे गली निवासी पत्रकार असगर खां का 14 वर्षीय पुत्र रेहान खां शनिवार 25 मई को दिन में 12 बजे से घर से गायब है, जिससे परिजन परेशान हैं। पत्रकार असगर खां इस सन्दर्भ में बलिया कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तथा अपने लड़के के सन्दर्भ में कोई जानकारी अपने मोबाइल नंबर 9415682871 पर देने की अपील की है।इसके अलावा बलिया पुलिस ने भी पुलिस अधीक्षक बलिया के मोबाइल नंबर 9454400255, क्षेत्राधिकारी नगर के मोबाइल नंबर 9454401306 तथा प्रभारी निरीक्षक बलिया के मोबाइल नंबर 9454403000 पर आमजन से इस बारे में कोई जानकारी देने की अपेक्षा की है।




Comments