बलिया : मतदान के पश्चात प्रेक्षक द्वारा की जाएगी संवीक्षा/स्क्रूटनी


बलिया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रवींद्र कुमार और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत तिथि 1 जून 2024 को मतदान संपन्न होने के पश्चात 2 जून 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मतगणना केंद्र, कृषि उत्पादन मंडी समिति, तीखमपुर बलिया में समान्य प्रेक्षक बलिया  और सलेमपुर द्वारा संवीक्षा/स्क्रूटनी प्रत्याशी/निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में की जाएगी। अतः लोकसभा क्षेत्र बलिया और सलेमपुर के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि उक्त निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।





Comments