बलिया। आज दिनांक 21 मई 2024 को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया के प्रत्याशी नीरज शेखर जी ने जन संवाद कार्यक्रम के क्रम में आज बलिया नगर एवं बैरिया विधानसभा के नौका गांव हल्दी, टोला, सिवान, सोनबरसा, दलन छपरा, बेलहरी, दीघर, लालगंज, सूर्यभानपुर, बघौच में जनता से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बलिया नगर के हल्दी बाजार में कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित रोड शो कार्यक्रम के माध्यम से देवतुल्य जनता का अपार स्नेह प्राप्त हुआ।
लोकसभा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर ने जनता का मोदी सरकार के प्रति अपना उत्साह देकर बताया कि बलिया की जनता या उत्साह नए भारत के निर्माण में बलिया का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक योगदान को परिभाषित कर रही है।
लोकसभा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर जी ने जनमानस से अपील की 1 जून को EVM के एक नंबर स्थान पर कमल के निशान पर बटन दबाने हेतु आग्रह किया।
addComments
Post a Comment