वाराणसी 07 मई, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, आरक्षण दलालों एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
04 अप्रैल, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बलिया स्टाफ द्वारा गाड़ी सं. 13106 के अनारक्षित कोच से एक झोले में रखे अंग्रेजी शराब के बोतल को बरामद कर राजकीय रेल पुलिस, बलिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
03 मई, 2023 रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस, छपरा द्वारा संयुक्त रूप से छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 02/03 पर गश्त के दौरान 03 शातिर चोर के पास से 03 अदद ब्लेड का टुकडा एवं यात्रियों से चोरी किये हुए पर्स के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। 05 मई, 2023 रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस, छपरा द्वारा संयुक्त रूप से छपरा स्टेशन पर गश्त के दौरान यूटीएस काउन्टर से यात्री के सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर के पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
04 मई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बनारस के स्टाफ को बनारस रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म सं. 01 पर 09 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को बाल कल्याण समिति, वाराणसी को सुपुर्द किया गया। 02 मई, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मऊ के स्टाफ द्वारा गाड़ी सं. 19490 से यात्री को छूटा हुआ एक बैग बरामद कर मऊ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 05 मई, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा के स्टाफ द्वारा गाड़ी सं. 15054 से यात्री का छूटा हुआ एक कम्बल बरामद कर छपरा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment