बलिया : ईसीआई द्वारा नामित सभी प्रेक्षकों का जनपद में हुआ आगमन


बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 71-सलेमपुर और 72-बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के  व्यय, सामान्य और पुलिस चुनाव प्रेक्षकों का आगमन हो चुका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद बलिया में लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होगा। जनपद का कोई भी नागरिक/प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कानून व्यवस्था व शांति हेतु,अवैध व्ययों/अवैध सामग्रियों के वितरण व प्रलोभन आदि से सम्बन्धित विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में इन प्रेक्षकों के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

71-सलेमपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब, मोबाइल नंबर-7085178378, व्यय प्रेक्षक बालासुब्रामण्यम अनंतनारायनन मोबाइल नंबर-8989970188, पुलिस प्रेक्षक वेदमूर्ति सी0बी0 मोबाइल नंबर-9449878573।

72-बलिया सामान्य निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक  हरबंश सिंह ब्रैस्कोन मोबाइल नंबर -9418002996, व्यय प्रेक्षक वेंकटेश एस मोबाइल नंबर-9674045577 तथा पुलिस प्रेक्षक हिंगलाजदान।





Comments