बलिया। रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज ने बताया है कि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 71- सलेमपुर के विधान सभा क्षेत्र 362- बांसडीह, 357-बेलथरारोड व 359- सिकन्दरपुर के मतदान कार्मिकों हेतु
20 मई से 26 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक फैसिलिटेशन सेन्टर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित किया जा रहा है। साथ ही इस लोकसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाता जो अन्य जनपद में मतदानकार्मिक है के लिए एक अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेन्टर इसी स्थल पर स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार इस लोकसभा क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र 341-सलेमपुर व 340- भाटपाररानी के मतदान कार्मिकों के लिए 20 मई से 25 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक फैसिलिटेशन सेन्टर स्व0 जन्मेजय सिंह जिला पंचायत मल्टीपरपज हॉल, देवरिया क्लब, जिला पंचायत, देवरिया एवंएसएसबी एल. इंटर कॉलेज, देवरिया में स्थापित किया जा रहा है।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 71-सलेमपुर के ऐसे मतदाता जो अन्य जनपद में आवश्यक सेवाओं में नियोजित है उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 26 मई से 28 मई तक पोस्टल वोटिंग सेन्टर न्यायालय कक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया में स्थापित किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त ऐसे कार्मिक जो निर्वाचन ड्यूटी में है किन्तु मतदान दल में नहीं है उन्हें पोस्टल बैलेट की सविधा उपल्ध कराने हेतु 29 मई से 31मई तक न्यायालय कक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक फैसिलिटेशन सेन्टर कार्यरत रहेगा। उन्होंने समस्त प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि 71-सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु
स्थापित किये गये फैसिलिटेशन सेन्टरों पर आप स्वयं अथवा अपने मतदान अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित रहकर मतदान प्रक्रिया को देख सकते है।
addComments
Post a Comment