विहिप ने निकाला मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली
बलिया। विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदान हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से समाज को भारतीय संस्कृति का महत्व बताते हुए राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य मतदान देने की प्रेरणा दी गई।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सहमंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और यहाँ प्रत्येक माह कोई न कोई त्यौहार अवश्य मनाया जाता है। इस बार हमे देश के सबसे बड़े पर्व लोकतन्त्र के पर्व को मनाना हैं और बलिया जिले में यह पर्व 01 जून को मनाया जाएगा जिसके लिए हम सभी को अपनी पूरी शक्ति लगाकर शत प्रतिशत मतदान करना होगा और 01 जून अवकाश का नहीं ब्लकि अपना कर्तव्य पूरा करने का दिन है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित यह मतदाता जागरूकता बाइक रैली हम सभी को अपने आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए अपना नायक चुनने को प्रेरित करती है। इस बार के लोकसभा चुनाव में अपने अपने व्यक्तिगत जीवन और जरूरतों से ऊपर उठकर राष्ट्र एवं संस्कृति के हित के लिए बिना जात पात का भेदभाव करते हुए अपना मतदान देना है। यह हनुमान जन्मोत्सव मतदाता जागरूकता बाइक रैली विभिन्न झांकियों को प्रदर्शित करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जापलिनगंज कार्यालय पर संपन्न हुई जहाँ भगवान राम जी की आरती के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुई।
उक्त कार्यक्रम में विभाग सह संयोजक दीपक गुप्ता, जिला कार्याध्यक्ष सुनील यादव, जिला मंत्री भानू तिवारी, अम्बादत पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, कृष्णा शाह, मनोज चौबे, जितेंद्र ठाकुर, श्रवण गुप्ता, संजेश तिवारी, सनक पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, लक्ष्मी पंडित,संतोष गुप्ता, सौमित्र पाण्डेय, राजू पटेल, अरुण सिंह, रितेश मौर्य, शिवम दुबे, अभिषेक, आदि रहे।
addComments
Post a Comment