वाराणसी 02 मई, 2024; आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे इम्पलाईज एसोसिएशन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की कार्यकारिणी का चुनाव आज 02 मई को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में जोनल महामंत्री श्री राम प्रकाश, जोनल अध्यक्ष श्री बच्चू लाल, चुनाव अधिकारी श्री जयप्रकाश गौतम व संतोष कुमार एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमार की देख रेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आज दिनांक 02/5/2024 को आल इंडिया एससी./एसटी. रेलवे इम्पलाईज एशोसिएशन वाराणसी मंडल की कार्यकारिणी का चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षण एवं मतगणना की प्रक्रिया का निरीक्षण जोनल महामंत्री श्री राम प्रकाश द्वारा किया गया इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष श्री बच्चू लाल, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी उपस्थित थे। चुनाव एवं परिणामों की घोषणा के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के जवान तथा रेलवे प्रशासन की तरफ से सहायक कार्मिक अधिकारी ने भी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की।
आज आयोजित चुनाव में निम्नलिखित पदाधिकारी गण विजयी हुए। अध्यक्ष पद पर श्री थादेयुस डुंग डुंग, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक कुमार, मंडल मंत्री श्री प्रमोद कुमार, अपर मंडल मंत्री श्री विनीत भारती तथा मंडल कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार भारती निर्वाचित हुए हैं।
*राम प्रकाश*
जोनल महामंत्री
एससी/एसटी रेलवे इम्पलाईज एसोसिएशन, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर।
addComments
Post a Comment