-भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन संपन्न
बलिया। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन हनुमानगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी एवं डॉक्टर सुषमा शेखर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंजू चौधरी ने कहा कि आज के समय में हम सभी को एनजीओ के नाम काफी सुनने को मिलते हैं क्या आपको पता है कि यह एनजीओ होता क्या है। एनजीओ सरकार एवं निजी क्षेत्र के बीच एक सेतु का काम करता है। यह संगठन जहां सरकारी पहुंच कम होती है। वहां जाकर के जरूरतमंदों की मदद करती है साथ ही विभिन्न मुद्दों पर जागरूक भी करते हैं और नीति निर्माण में भी सहयोग करते हैं। इसके बारे में हम सभी यह कह सकते हैं कि एनजीओ भारतीय समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डॉ. सुषमा शेखर ने कहा कि गो संगठन के माध्यम से कमजोर वर्गों को लंबी सशक्त एवं स्वालंबी बनाते हुवे बेहतर भविष्य की तरफ ले जाने का प्रयास करते हैं सरल शब्दों में कहें तो एनजीओ ऐसे संगठन होते हैं जो सरकार से स्वतंत्र रूप से समाज हित में कार्य करते हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि नरेंद्र मोदी व योगी सरकार में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक दर्जन से भी अधिक योजनाएं संचालित हो रही हैं महिलाओं को मोदी सरकार में भरोसा है। जिला संयोजक कमलेश सिंह ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं समाज ही तो राष्ट्रहित में एनजीओ के माध्यम से कार्य कर रहे हैं जो सराहनीय है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण सिंह बंटू, नीतू पाण्डेय, श्वेता राय, भोला सिंह बघेल, रजनीकांत, प्रदीप वर्मा, मंजय, विभा राय, आलोक सिंह मोनू, बृजेश, गणेश आदि लोग उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment