वाराणसी मंडल : भारत स्काउटस् एवं गाइड्स द्वारा चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देती हुई स्काउट संस्था सदैव एक दूसरे के सहयोग के लिए रहती है तत्पर 

वाराणसी, 17 मई, 2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज&वैगन) श्री अनुभव पाठक के नेतृत्व में भारत स्काउट एण्ड गाइड्स जिला संघ वाराणसी मंडल के स्काउट डेन (प्रेक्षागृह स्थित) में पूर्व रेलवे भारत स्काउटस् एवं गाइड्स जिला संघ कचरपरा के सदस्यों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  

इस शिविर में पूर्व रेलवे भारत स्काउटस् एवं गाइड्स जिला संघ कचरपरा के 74 सदस्यीय दल को 14 मई, 2024 से 17 मई, 2024 तक स्काउट स्किल्स, सांस्कृतिक भ्रमण, हाइक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन वाराणसी मंडल द्वारा किया गया। विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देती हुई स्काउट संस्था सदैव एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहती है और पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउटस् एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी द्वारा प्रशिक्षण शिविर के रूप में पूर्व रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड को मिला सहयोग इसका एक अनुपम उदाहरण है। 


इस शिविर के समापन की पूर्व संध्या पर कल 16 मई, 2024 को देर शाम स्काउट डेन/वाराणसी में भव्य महाशिविराग्नि का आयोजन  किया गया जिसमें मंडलीय अधिकारीयों समेत पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। महाशिविराग्नि कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों  को पूर्व रेलवे के टीम द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की गई।  


तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कम से कम भौतिक संसाधनों में जीवनचर्या, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, जल संचयन, लाइफस्टाइल मॉडिफिकेशन, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विषयों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। पूर्व रेलवे भारत स्काउटस् एवं गाइड्स जिला संघ कचरपरा के भ्रमण शिविर में आए सदस्यों को जिला आयुक्त/स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अनुभव पाठक, सहायक जिला आयुक्त एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार, सहायक राज्य संगठन आयुक्त/गाइड श्रीमती नाहिद फातमा, जिला संगठन आयुक्त/स्काउट श्री नरेंद्र पाठक, जिला संगठन आयुक्त/गाइड श्रीमाती आशा शर्मा एवं जिला सचिव श्री अमित कुमार आदि जिला पदाधिकारियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। वाराणसी भ्रमण, महाशिविराग्नि एवं स्थानीय आवश्यकता की प्रतिपूर्ति स्काउट लीडर  श्री विकास शर्मा, रामचन्द्र सिंह यादव, आकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार, हिमांशु भारद्वाज, शिवम कुमार, विशाल कुमार विश्वकर्मा ने  उल्लेखनीय योगदान किया। 


*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।





Comments