*प्रत्याशी/अधिकृत अभिकर्ता अपने व्यय रजिस्टर, मूल बिल/बाउचर, खोले गये बैंक खाते के फोटो कापी के साथ हुए उपस्थित*
*समस्त प्रत्याशी/अधिकृत एजेंटों का द्वितीय दिन व्यय रजिस्टर का हुआ जॉच, कमियों के प्रति दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
*29 मई को पुनः होगा व्यय रजिस्टर की जॉच-व्यय प्रेक्षक*
बलिया। लोकसमा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जाँच हेतु कलेक्ट्रेट भवन के कोषागार कार्यालय में द्वितीय निरीक्षण दिनांक 25 मई 2024 को व्यय प्रेक्षक वेंकटेश एस और बालासुब्रमण्यम अनंतनारायण द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के ब्यय रजिस्टर/बैंक रजिस्टर/नगद रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी अथवा उसके अधिकृत निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से लेखा टीम/सहा० व्यय प्रेक्षक/ ब्यय प्रेक्षक के सामने अपने ब्यय रजिस्टर एवं मूल बिल/वाउचर के साथ प्रस्तुत हुए।
बलिया लोकसभा क्षेत्र से द्वितीय निरीक्षण में कुल 13 प्रत्याशियों में से 08 प्रत्याशी/अधिकृत अजेन्ट अपने ब्यय विवरण की जांच हेतु उपस्थित हुए एवं भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर अवधेश वर्मा, मणिंद्र, शेषनाथ एवं रंजना निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने व्यय रजिस्टर की जांच हेतु अनुपस्थित थे। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के 07 प्रत्याशी उपस्थित थे एवं जनता क्रांति पार्टी से जयबहादुर चौहान और अमरेश ठाकुर निर्दलीय प्रत्याशी अनुपस्थित पाए गए।
सभी अनुपस्थित प्रत्याशियों को नोटिस भेजा जाएगा, यदि नोटिस में विर्निदिष्ट तारीख को फिर से निरीक्षण के लिए रजिस्टर प्रस्तुत करने में असफल होते हैं तो यह माना जायेगा कि वह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत अपेक्षित दैनिक निर्वाचन ब्यय के लेख रखने में असफल रहें हैं। इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 171-1 के अधीन सक्षम न्यायालय में शिकायत दर्ज की जायेगी एवं अभ्यर्थी को वाहन प्रयोग करनें के लिए दी गयी अनुमति वापस ले ली जायेगी। व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं को समझाया कि प्रतिदिन किये जाने वाले निर्वाचन खर्चो को दिये गये व्यय रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें। खर्च किये गये विविध मदों को निर्धारित स्थल पर अंकित करें। सभी अनुपस्थित प्रत्याशियों को पुनः जांच 29 मई को व्यय रजिस्टर की जॉच कराने हेतु कोषागार कार्यालय में उपस्थित होंने का नोटिस भेजा जाएगा। व्यय प्रभारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने बताया कि दिये गये रेट सूची के अनुसार प्रयोग किये जा रहे विभिन्न सामग्री/वस्तुओं का मूल्य व्यय रजिस्टर में अंकित करें ताकि प्रत्याशी द्वारा व्यय रजिस्टर व व्यय निर्वाचन टीम द्वारा बनाये गये सैडो रजिस्टर में खर्चो के मिलान में समानता दिखे और भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्यों प्रलोभन मुक्त निर्वाचन को सूचिता के साथ साकार किया जा सके।
addComments
Post a Comment