बलिया : डीईओ ने मतदान दिवस और उसके पहले के दिन के लिए नए कंट्रोल रूम की स्थापना को लेकर की बैठक


बलिया। जनपद में 01 जून को सातवें चरण के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास भवन, सभागार में मतदान दिवस और उसके पहले दिन के लिए नये कंट्रोल रूम स्थापना को लेकर बैठक की। यह कंट्रोल रूम 31 म‌ई 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से प्रभावी होकर मतदान समाप्ति के पश्चात समस्त पोलिंग पार्टियों के संग्रह सामग्रियों को प्राप्त कराये जाने एवं स्ट्रांग रूम सील कराये जाने तक कार्यरत रहेगा। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना संग्रहण और ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों सहित अन्य संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु  विधानसभावार प्रभारी अधिकारी, मास्टर ट्रेनर (ईवीएम एवं वीवीपीएटी) और कार्मिकों की दूरभाष पर सम्पर्क करने के लिए की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन और मतदान से पहले के दिन कंट्रोल रूम का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। पूरे जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है।इसकी गंभीरता को समझते हुए उन्होंने सभी से उस दिन आने वाली विभिन्न प्रकार की शिकायतों का सही तरीके से जवाब देने और विभिन्न प्रकार की शिकायतों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उस दिन आने वाली विभिन्न प्रकार की शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करने और कोई भी शिकायत/समस्या को लंबित न रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को विधानसभावार और बूथवार जोनल, सेक्टर पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम एवं बीएलओ के फोन नंबर अवश्य रखने का निर्देश दिया। कहा कि चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर पोलिंग पर्सनल को विभिन्न प्रकार की शिकायते जैसे खाने, पीने के पानी, शौचालय और विद्युत आदि की समस्या आ सकती है, जिसके लिए पहले से नोडल अधिकारी नामित है। आप लोग उनकी समस्याओं को सम्बन्धित नोडल अधिकारी से संपर्क कर समाधान करा सकते हैं। कहा कि उस दिन विभिन्न प्रकार की रिपोर्टों को जोनल, सेक्टर और संबंधित विधानसभा के एआर‌ओ  के माध्यम से कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि हमने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जिसमें चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के नंबर ऐड हैं जिससे बहुत ही आसानी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों, बीएलओ, संबंधित थानाध्यक्ष आदि के नंबर मिल जाएंगे।

इस बैठक में सीआर‌ओ त्रिभुवन, पीडी उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य प्रभारी अधिकारी, मास्टर ट्रेनर और कार्मिक मौजूद रहे।





Comments