भाजपा राष्ट्रवादी विचारों को लेकर के कार्य करने वाली पार्टी है : बृजेश पाठक

 



भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के नामांकन जूलूस का हुआ  जगह-जगह स्वागत 

मुख्य अतिथि के रूप में उप-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक रहें उपस्थित 

बलिया। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने सुबह अपने नामांकन यात्रा की शुरुआत अपने पैतृक निवास इब्राहिम पट्टी से अपने भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने सुबह अपने नामांकन यात्रा की शुरुआत अपने पैतृक निवास इब्राहिम पट्टी से अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने पैतृक निवास स्थित अवधूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना प्रारंभ करके की, भाजपा प्रत्याशी ने इब्राहिमपट्टी से कसेसर, सलेमपुर, कुरेजी, नवादा गडवार, बोड़िया, धरहरा, जीरा बस्ती होते हुए रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में सम्मिलित हुए।


रामलीला मैदान बलिया में आयोजित विशाल जनसभा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी विचारों को लेकर के कार्य करने वाली पार्टी है, जिसने भारत से धारा 370 जैसा कलंक मिटा दिया और वर्षों की प्रतिक्षा के बाद राम मंदिर का भव्य निर्माण करके रामलाल को उनके गर्भगृह में विराजमान किया। बलिया ने हर बार जिसे अपना सांसद यहां से चुन करके भेजा है केंद्र में उसकी ही सरकार बनी है और अबकी बार भी बलिया हैट्रिक लगाकर के नीरज शेखर जी को संसद में भेजेगी और भारत में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने की ओर अपना संकेत करेगी।


जनसभा के बाद रामलीला मैदान, हनुमानगढ़ी,विजय सिनेमा रोड, चौक शहीद पार्क, जगदीशपुर चौराहा, हॉस्पिटल रोड तिराहा ओवरब्रिज, टीडी कॉलेज होते हुए भाजपा प्रत्याशी सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ डीएम ऑफिस नामांकन के लिए पहुंचे और वहां पर विधिवत नामांकन किया।


कार्यक्रम में दयाशंकर मिश्र दयालु जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री दयाशंकर सिंह जी  राज्यमंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दानिश आज़ाद अंसारी जी, सदस्य विधान परिषद श्री रवि शंकर सिंह पप्पू जी, जिला प्रभारी श्री विजय बहादुर दुबे जी, सांसद श्री वीरेंद्र सिंह (मस्त) जी, जिलाध्यक्ष श्री संजय यादव जी, लोकसभा प्रभारी श्री मारकंडेय शाही जी, लोकसभा संयोजक श्री राजीव मोहन चौधरी जी, लोकसभा सह प्रभारी श्री जितेंद्र नाथ पांडेय जी, पूर्व मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी जी, पूर्व मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ल जी, मा० पूर्व मंत्री श्री राजधारी सिंह जी पूर्व सांसद भरत सिंह पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह पूर्व विधायक कालीचरण राजभर पूर्व विधायक भगवान पाठक नागेन्द्र पाण्डेय विरेन्द्र राय पियुष राय अनुप चौबे विरेन्द्र पाठक टुन जी विनोद शंकर दूबे अध्यक्ष सहकारी बैंक पंकज पटेल अध्यक्ष अपना दल, शिवनारायण निषाद अध्यक्ष निषाद पार्टी सुग्रीव राजभर अध्यक्ष सुभासपा, अनुप पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू सानंद सिंह, संचालक राजीव मोहन चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।





Comments