*जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीडी कालेज पहुंचकर सभी प्रशिक्षुओं को उनके कार्यों के बारे में किया ब्रीफ*
बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद के लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर-71 और लोकसभा क्षेत्र बलिया-72 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के टीडी कालेज में आयोजित निर्वाचन द्वितीय प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण कर सभी को निर्वाचन संबंधी दायित्व के बारे में ब्रीफ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों/प्रशिक्षुओं को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए निर्देशित किया कि दिये जा रहे प्रशिक्षण को गम्भीरता व जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें, जहां भी डाउट हो तुरन्त पूछकर निवारण सुनिश्चित कर ले और सौपे गये दायित्वों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ सम्पादित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कल से वाहन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से वे सभी मतदेय स्थलों पर शुद्ध पेयजल, शेड, बिजली/प्रकाश, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था की जानकारी लेंगे। समस्या होने पर संबंधित एआरओ से सामंजस्य बनाकर उसका समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि चुनाव में आप सभी कार्मिकों को प्रयोगात्मक और प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने ईवीएम की विभिन्न बारीकियों की जानकारी अवश्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पीठासीन अधिकारी के कार्यों का गहनता से अध्ययन करने का निर्देश दिया। कहा कि का पोलिंग पार्टियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सामंजस्य अति आवश्यक है। उन्होंने वोटिंग प्रतिशत की सटीक जानकारी के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी मतदान प्रतिशत संकलन एप को आवश्यक रूप से डाउनलोड करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी बूथ से समस्या के संबंध में सबसे पीठासीन अधिकारी का सबसे पहले फोन सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास आएगा, इसलिए सेक्टर और पीठासीन अधिकारी में बेहतर बाइंडिंग होगी, तो चुनाव संपन्न कराने में सहूलियत होगी।
उन्होंने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रेरित किया। सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रैस्कोन भी प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचकर सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव संबंधी बारीकियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, संबंधित अधिकारी, मास्टर व जनरल ट्रेनर, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment