जनपद बलिया और अन्य जिलों में 01जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में शतप्रतिशत मतदान करने, कराने हेतु जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए एक विशेष काव्य प्रस्तुति :-
1. एक जून को भूल न जाना
उस दिन करना है मतदान
चाहे आंधी, तूफान आए
लक्ष्य पर करना है संधान ।।
2. एक जून को आया अवसर
छोड़कर अपना सारा काज
एक वोट देकर के अपना
लोकतंत्र की रखना लाज ।।
3. छोड़ छाड़ कर आलस वालस
लेकर सारा घर खानदान
बिना डरे, बिन लोभ, मोह के
करना है सबको मतदान ।।
4. एक जून को बूथ पर जाना
शांति से पंक्ति में खड़े हो जाना
करके प्रयोग मताधिकार का
लोकतंत्र को सफल बनाना।।
5. एक वोट है बहुत जरूरी
जो है आपका परम अधिकार
एक वोट देने, न देने से
बनती बिगड़ती है सरकार ।।
6. है चुनाव का पर्व महान
जो एक जून को आया है
एक वोट देकर दिखला दो
हमने जमकर पर्व मनाया है।।
7. लोकतंत्र का जान पर्व यह
चयन का अवसर देता है
मनचाहा, स्थिर शासन देगा
बस वोट आपका लेता है ।।
8. पांच वर्ष के बाद है आता
यह चुनाव का पर्व महान
अतः चूक मत जाना कोई
निश्चित ही करना मतदान ।।
9. शासन ने कर ली तैयारी
अब आई है आपकी बारी
एक जून को बूथ पे जाकर
कर मतदान निभाओ जिम्मेदारी
10. एक जून, बस एक जून है
उसके बाद न मिलेगा मौका
छोड़ के सारे काम काज को
एक वोट दे भुना लो मौका ।।
11. हम सबने यह ठाना है
घर-घर अलख जगाना है
शतप्रतिशत मतदान कराकर
देश की शान बढ़ाना है ।।
12. जन जन में यह अलख जगे
डर, भय, लालच दूर भगे
हो स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव
अच्छी सरकार की आस जगे।।
अपील :- 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके समस्त सम्मानित नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है अपने निर्धारित बूथ पर जाकर बिना डर, भय, लोभ, लालच के, जाति धर्म आधारित संकीर्ण सोच से परे जाकर अपने मन में बसे योग्य, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को एक मत देकर विश्व के अपने इस सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महान चुनावी पर्व को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भागीदारी निभाएं और देश का एक सजग, सतर्क नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं।
सुनील कुमार यादव ✍️
जिला मलेरिया अधिकारी, बलिया।
addComments
Post a Comment