बलिया : कुंवर सिंह पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक सिंह ने प्राचार्य के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रो. सिंह ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनपद में महाविद्यालय की गरिमा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को क़ायम रखने के साथ ही छात्र हित में कर्तव्य का निर्वहन करना है।
पूर्व प्राचार्य ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर प्रो. सत्य प्रकाश सिंह, प्रो. संजय, प्रो. सच्चिदानंद राम, प्रो. अजय बिहारी पाठक, डॉ. पुनील कुमार, रामावतार उपाध्याय, डॉ. योगेंद्र, डॉ मनजीत सिंह, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. विपुल सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment