वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिये शीतल पेय जल


वाराणसी मंडल द्वारा ऑपरेशन संवेदना चलाकर यात्रियों की सहूलियत के लिए गर्मी में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

वाराणसी 12 मई, 2024। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के क्रम में गर्मी के दृष्टिगत सभी स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल की उपलब्धता हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिये शीतल पेय जल हेतु 72 वाटर कूलर सहित 2281 पानी की टोटी एवं 348 हैंड पम्प कार्यशील हैं।


आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर वाटर कूलर, पानी की टोटी एवं हैंड पम्प लगाये जा रहे हैं तथा खराब वाटर कूलर, पानी की टोटी एवं हैंड पम्प को ठीक कर कार्यशील बनाया जा रहा है। इसी प्रकार, यात्रियों के माँग के अनुरूप सस्ता, सुलभ एवं शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु प्रमुख स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों के माध्यम से रेल यात्रियों को सस्ते दर पर आर.ओ. वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है, जैसे: 300 मिली. गिलास रू 2/- (रिफिल) एवं रू 3/- (कंटेनर के साथ), 1/2 लीटर बोतल रू 3/- (रिफिल) एवं रू 5/- (कंटेनर के साथ), 01 लीटर बोतल रू 5/- (रिफिल) एवं रू 8/- (कंटेनर के साथ), 02 लीटर बोतल रू 8/- (रिफिल) एवं रू 12/- (कंटेनर के साथ) एवं 05 लीटर बोतल रू 20/- (रिफिल) एवं रू 25/- (कंटेनर के साथ)।


वाराणसी मंडल द्वारा ऑपरेशन संवेदना चलाकर यात्रियों की सहूलियत के लिए गर्मी में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।जिसमें प्रमुख स्टेशनों पर जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के सभी रिफ्रेशमेंट रूम को इन कोचों के सामने जन आहार एवं पानी की बॉटल बेचने हेतु जगह प्रदान की गई है जिससे जनरल कोच के यात्रियों को प्लेटफार्म में ज्यादा दूर न जाना पड़े।


ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर जनरल कोच के यात्रियों को नि:शुल्क पानी पहुंचाने के लिए NGOs, Scouts and Guide एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की मदद से यात्रियों तक पीने का पानी पहुँचाकर जल सेवा की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।







Comments