यातायात पुलिस बलिया द्वारा किया गया रूट डायवर्जन


दिनांक 29.05.24 को मा0 गृह मन्त्री भारत सरकार के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/रुट डायवर्जन

1. दुबहड़–बैरिया की तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 29.05.24 को समय 8.00 बजे सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा, होते हुए गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे।

2. शंकरपुर तिराहा बाँसडीहरोड-रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीहरोड के पास दिनांक 29.05.24 को समय 8.00 बजे सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरहीं जायेंगे।

3. हनुमानगंज-सिकन्दरपुर से शहर में आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 29.05.24 को समय 8.00 बजे सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे।

4. फेफना तिराहा-रसड़ा व नरहीं की तरफ से शहर मे आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 29.05.24 को समय 8.00 बजे सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

5. अगरसण्डा-गड़वार की तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 29.05.24 को समय 8.00 बजे सुबह से कार्यक्रम समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

6. चित्तू पाण्डेय से माल्देयपुर मोड़ का मार्ग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा शहर से फेफना व नरही की तरफ जाने वाले छोटे बड़े वाहन (भारी वाहन,चार पहिया व तीन पहिया) को चित्तू पाण्डेय चौराहे से रेलवे क्रासिंग गड़वार बस स्टैण्ड होते हुये अपने गंतब्य को जायेंगे।

नोट :-

1. उक्त के अतिरिक्त नो एन्ट्री का समय सुबह 8.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

 2. इमरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।

 3. प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष दुबहड़, बासडीह रोड, सुखपुरा, फेफना, गड़वार उपरोक्त स्थान पर ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था सम्पादित करायेंगे।

*जुलूस/रैली में आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था-*

1- बैरिया, दुबहड़, सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा की तरफ से आने वाले रैली वाहन के लिए मंजू सिंह पेट्रोल पम्प के आगे मार्बल दुकान के दाहिने तरफ बने बगीचे में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। 

2- फेफना नरही, रसड़ा की तरफ से आने वाले रैली वाहनों के लिय़े खोरी पाक़ड़ स्टैण्ड माल्देयपुर मोड़ के पहले दाहिने तरफ खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

3- हैबतपुर ग्राम की तरफ से आने वाले रैली वाहनों को कार्यक्रम स्थल जाने वाले रास्ते से 200 मीटर पहले हैबतपुर ग्राम की तरफ खाली बगीचे में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

*क्षेत्राधिकारी यातायात*

    *जनपद बलिया*





Comments