भीषण सड़क हादसा : ट्रक-बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 19 घायल


अंबाला. हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, 19 के करीब श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। फिलहाल, अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है। गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार, यूपी के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रेवलर आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी थी। अंबाला के एनडीआई प्लाजा मोहड़ा के पास जीटी रोड पर यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि यूपी के बुलंदशहर के श्रद्धालु  माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। इस दौरान यहां पर एक आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगाई और फिर पीछे से आ रही ट्रेवलर ट्रक से भिड़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस भी मौके पर पंहुची।

हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि 19 लोग घायल भी हैं। घायलों को यात्रियों को नजदीकी आदेश हॉस्पिटल और अन्य को अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अंबाला पुलिस घटना की जांच कर रही है। अल सुबह तीन बजे के करीब यह हादसा पेश आया है।






Comments