ब्लड प्रेशर हाई होने पर शरीर के इन 5 हिस्सों में हो सकता है दर्द, समय रहते कराएं जांच


शरीर में ब्लड प्रेशर हाई होने पर कई हिस्सों में दर्द हो सकता है। आइए डॉक्टर से जानते हैं इस विषय के बारे में :-

ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ने की स्थिति को हाइपरटेंशन कहा (World Hypertension Day) जाता है। किसी भी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर उसके दिनभर की एक्टिविटी के अनुसार बदलता रहता है। शरीर में हाई ब्लड प्रेशर कई स्थितियों के कारण हो सकते हैं, जिसमें खराब खानपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल शामिल होता है। ब्लड प्रेशर हाई होने पर शरीर में कई तरह के सामान्य लक्षण दिखते हैं। डॉ. बिमल छाजेड़, संस्थापक एवं निर्देशक, SAAOL हार्ट सेंटर, दिल्ली का कहना है कि आज के समय में लोगों को ब्लड प्रेशर की परेशानी काफी ज्यादा कॉमन हो चुकी है। कई मरीजों का ब्लड प्रेशर हाई होने पर शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द की परेशानी हो सकती है। इन दर्द पर ध्यान देकर आप ब्लड प्रेशर की गंभीरता को कम कर सकते हैं।

1. सिर में हो सकता है दर्द : ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ने की वजह से मरीजों को सिर में काफी तेज दर्द हो सकता है। दरअसल, शरीर में अचानक से ब्लड प्रेशर बढ़ने से ब्रेन में दबाव बढ़ता है। इसके परिणाम स्वरूप मरीजों को सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। 

2. सीने में दो सकता है दर्द : शरीर में ब्लड प्रेशर हाई होने पर दिल पर काफी दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से सीने में दर्द की परेशानीहो सकती है। इस स्थिति को एनजाइना भी कहा जाता है। यह स्थिति तब होती है, जब हृदय को आवश्यक रक्त नहीं मिल पाता है। हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे लोगों को इस तरह की परेशानी ऊपर की ओर चलना, सीढ़ियां चढ़ना या एक्सरसाइज करने के दौरान हो सकती है। 

3. आंखों में हो सकता है दर्द : हाई ब्लड प्रेशर रेटिना में ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है। रेटिना आंख के पिछले हिस्से में टिश्यूज की परत होती है। यह आंखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश और छवियों को मस्तिष्क को भेजे जाने वाले तंत्रिका संकेतों में बदल देता है। हाई ब्लड प्रेशर में रेटिना के डैमेज होने का खतरा बढ़ता है, जिसकी वजह से आंखों में दर्द होने की संभावना होती है। 

4. ब्लड प्रेशर में गर्दन में हो सकता है दर्द : ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा हाई होने पर गर्दन में दर्द और अकड़न की परेशानी हो सकती है। दरअसल, ब्लड प्रेशर कंट्रोल न होने की स्थिति में तंत्रिका संकेत मस्तिष्क तक नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन स्थिर नहीं हो पाता है। ऐसे में गर्दन हिसाने के दौरान कुछ लोगों को दर्द और अकड़न जैसा महसूस हो सकता है। 

5. बाजू में हो सकता है दर्द : ब्लड प्रेशर बढ़ने की स्थिति में कई बार मरीजों के बाजूओं में दर्द की परेशानी भी होने लगती है। दरअसल, ब्लड प्रेशर में शरीर के कई हिस्से में रक्त की आपूर्ति होने लगती है, जिसकी वजह से दर्द की परेशानी बढ़ जाती है। 

साभार - thehealthsite.com





Comments