बजरंग दल के नवनियुक्त प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
बलिया। बजरंग दल के प्रांत संयोजक बनने के बाद दुर्गेश प्रताप राव का बलिया ज़िले मे प्रथम आगमन हुआ जिसके अवसर पर बजरंग दल की जिला बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वप्रथम प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव का जिलाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र एवं श्रीराम जी का चित्र देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रांत संयोजक ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है जो हिन्दू युवा पीढ़ी को सशक्त एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करेगी। इसके साथ ही उन्होंने 25 मई को मनाए जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव को विराट स्वरूप देने की बात कही।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। हनुमान जी के नाम पर ही बजरंग दल का नाम रखा गया है और हनुमान जी शौर्य, शक्ति, साहस और भक्ति के प्रतीक हैं और बजरंग दल की प्रेरणा है। अतः हनुमान जन्मोत्सव हम सभी सनातनियों के अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है जिस अवसर पर 25 मई दिन शनिवार को बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
उक्त अवसर पर प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, विभाग सह संयोजक दीपक गुप्ता, जिला कार्याध्यक्ष सुनील यादव, जिला मंत्री भानू तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, जिला सह संयोजक सौमित्र पाण्डेय, अरुण सिंह, कृष्णा यादव मिट्ठू, शिवम दुबे, रितेश वर्मा, संदीप, मंगलम, रिशु, अभिषेक आदि रहे।
addComments
Post a Comment