वाराणसी मंडल : सघन टिकट जांच अभियान में 117 बेटिकट यात्री धराये


वाराणसी 13 मई, 2024; ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु नियमों के प्रति जागरूकता एवं भीड़  नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  

इसी क्रम में आज दिनांक 13.05.2024 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 12538 बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस में बनारस के टिकट जाँच स्पेशल स्क्वाड एवं वाराणसी कामर्शियल की रेड टीम के साथ बनारस-मऊ रेल खण्ड तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान गाड़ी सं-15008 कृषक एक्सप्रेस, 11072 कामायनी एक्सप्रेस एवं 12792 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी टिकट जाँच की गई। इस टिकट जांच अभियान टीम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के साथ 4 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल की दो टीमों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 62 एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 55 यात्रियों समेत कुल 117 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में रु 64760 (चौसठ हजार सात सौ साठ रूपये) जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के अनुसार वाराणसी मंडल पर लगातार सघन टिकट जांच अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक बिना टिकट अनियमित रुप से यात्रा करने वाले 42828 यात्रियों से जुर्माने के रूप में कुल रुपया 2.62 करोड़ की आय प्राप्त हुयी है। 

जबकि पिछले वित्तीय वर्ष  में  मार्च, 2023-24 तक  मंडल के अन्तर्गत चलने वाली गाड़ियों में बिना टिकट/अनाधिकृत तथा अनियमित रुप, से यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध विभिन्न टिकट जाँच अभियान आयोजित कर टिकट जाँच कर्मचारियों द्वारा एवं ट्रेन मैनिंग में कार्यरत टिकट जाँच कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनियमित रुप से यात्रा करने वाले 589017 यात्रियों को प्रभार कर कुल रुपया 38 करोड़ की आय अर्जित की गयी थी। 

इस अभियान के दौरान बेटिकट, वेटिंग टिकट यात्रियों को फाइन करने के साथ उन्हें रिजर्व कोच में न बैठने की हिदायत दी गयी तथा ऐसे यात्री जिनके पास कन्फर्म टिकट न हो उन्हें जनरल कोच में भेजा गया।  

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अपील की है कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लगाये गये हेल्प डेस्क पर जाकर  UTS मोबाईल एप डाऊनलोड कर लें और अपना यात्रा टिकट स्वयं बनाएं  इसके साथ ही ATVM मशीन से भी स्वयं अपना टिकट बनाकर अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें। 

यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने संबंधित डिब्बों में केवल वैध टिकट के साथ यात्रा करके रेलवे प्रशासन की मदद करें।


*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।





Comments