बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-155/2024 धारा 306/506 भादवि में नामजद अभियुक्तगणों 1- कपिलदेव पुत्र स्व0 सागर वर्मा 2- विशेन्द्र वर्मा पुत्र कपिलदेव वर्मा 3- धर्मेन्द्र उर्फ राजू वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा निवासीगण ग्राम ग्राम हब्सापुर हा0 मु0 मालीपुर थाना उभांव जनपद बलिया को आज दिनांक 08.5.2024 को प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 पंकज सिंह, मय हमराह के अभियुक्तगणों को उसके घर मालीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मुकदमा 155/024 में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 155/2024 धारा 306/506 भादवि थाना उभांव, बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. कपिलदेव पुत्र स्व0 सागर वर्मा निवासी ग्राम हब्सापुर हा0 मु0 मालीपुर थाना उभांव, बलिया।
2. विशेन्द्र वर्मा पुत्र कपिलदेव वर्मा निवासी ग्राम हब्सापुर हा0 मु0 मालीपुर थाना उभांव, बलिया।
3. धर्मेन्द्र उर्फ राजू वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा निवासी ग्राम हब्सापुर हा0 मु0 मालीपुर थाना उभांव, बलिया
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समय-*
1. अभियुक्तों के घर ग्राम मालीपुर से दिनांक- 08.05.2024 समय 07.30 बजे
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. श्री पंकज सिंह थाना उभांव जनपद बलिया मय फोर्स।
addComments
Post a Comment