बलिया : थाना बांसडीहरोड अंतर्गत ग्राम टकरसन में 02 व्यक्तियों ने चलायी गोली


*वादी मुकदमा भरत यादव की तहरीर पर 01 नामजद व एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज*

*ASP उत्तरी और CO बांसडीह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित, अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी*

*SP बलिया द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश*

बांसडीह रोड, बलिया। आज दिनांक 02.05.2024 समय करीब 09.00 बजे सुबह भरत यादव पुत्र श्री नवमी यादव निवासी ग्राम टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपनी वेल्डिंग की दुकान, ग्राम टकरसन मौजूद थे कि अचानक दो पहिया वाहन से ओमप्रकाश यादव पुत्र रामबिहारी यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया व एक व्यक्ति, नाम पता अज्ञात, मेरी दुकान के बाहर आकर मुझे जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया। गोली मेरे बगल से निकल कर सीढ़ी पर लगी मैं किसी तरह झुककर अपनी जान बचाया। उपरोक्त लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए दोपहिया वाहन से भाग गये। इस सूचना पर तत्काल थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिस दी जा रही है। शीघ्र ही घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।









Comments