वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार तथा पनवेल से 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
05193 छपरा-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक छपरा से प्रत्येक वृहस्पतिवार को 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक से 17.10 बजे, इगतपुरी से 18.15 बजे तथा कल्याण से 19.57 बजे छूटकर पनवेल 20.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05194 पनवेल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पनवेल से 21.40 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 22.21 बजे, दूसरे दिन इगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक से 02.30 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.40 बजे, कटनी से 18.00 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे तथा बलिया से 07.5 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी।
उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment